रिपोर्टर – अविन सिंग
प्रयागराज वेब डेस्क / प्रयागराज स्पेशल टास्क फोर्स के एक इंस्पेक्टर साहब बड़ी उलझन में फंस गए है | दरअसल एक खूबसूरत लड़की के परिजनों ने उन्हें शादी का प्रस्ताव भेजा था | लड़की की तस्वीरें और मेल-मुलाकात के बाद इंस्पेक्टर साहब शादी के लिए राजी हो गए | उन्होंने चट मंगनी पट ब्याह की तर्ज पर विवाह भी रचा लिया | लेकिन शादी के तीसरे दिन ही उनके घर बवाल मच गया | बताया जाता है कि सुहागरात पर इंस्पेक्टर साहब के कमरे में उस समय पति-पत्नी के बीच तकरार हो गई जब उन्हें हकीकत का एहसास हुआ | उन्हें पता पड़ा कि किन्नर ने ऑपरेशन के बाद महिला बनना स्वीकार किया था | शादी के पहले कथित लड़की ने पहले किन्नर होने और फिर महिला बनने की दास्तान अपने मंगेतर को नहीं बताई थी | यही नहीं इस तथ्य को उसके माता पिता ने भी छिपा कर रखा था |
सुहागरात के दूसरे दिन इंस्पेक्टर साहब ने अपनी आपबीती पुलिस के आलाधिकारियों को बताई | पीड़ित ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पत्नी व सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस युवती से उनकी शादी कराई गई वह असल में किन्नर है। इस धोखाधड़ी की शिकायत पर दरोगा को दहेज उत्पीड़न के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। शिकायत के बाद एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने पत्नी व सास-ससुर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रतापगढ़ के लालगंज निवासी पीड़ित इंस्पेक्टर एसटीएफ प्रयागराज में तैनात हैं। उनकी पहले भी एक शादी हो चुकी है। लेकिन साल 2017 में पहली पत्नी की मौत हो गई थी। पहली पत्नी से उनके दो बच्चे हैं। इन बच्चों की देखभाल और सुखद दांपत्य जीवन के लिए उन्होंने दुबारा शादी करने का फैसला लिया था | इस दौरान किरानीगंज निवासी एक परिचित व्यक्ति ने उन्हें प्रतापगढ़ की रहने वाली एक युवती से बिना दहेज के शादी करने का प्रस्ताव भेजा था |