मध्यप्रदेश में पुलिस महकमा सकते में, कोरोना संक्रमण से इंदौर में थाना प्रभारी की मौत, पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने के निर्देश 

0
7

इंदौर वेब डेस्क / इंदौर में पदस्थ एक पुलिस इस्पेक्टर की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है | कोरोना संक्रमण के कारण मध्य प्रदेश में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है | महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की गई हैं | मध्य प्रदेश में 1407 से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अब तक सामने आ चुके हैं | जबकि मरने वालो की संख्या 69 और ठीक हुए 127 है | इंदौर में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच कोरोना पॉजिटिव पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई है | 

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं |इंदौर कोरोना वायरस का बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है | यहां लॉ  एंड ऑर्डर संभाल रहे अफसरों, कई स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं | बताया जाता है कि पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना रिपोर्ट हालही में पॉजिटिव पाई गई थी |

ये भी पढ़े : वकील पति को लेकर भटकती रही महिला, कई अस्पतालों ने सिर्फ कोरोना संक्रमितों को भर्ती करने का हवाला देकर इलाज से किया इनकार, हार्ट अटैक से मौत

कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था | 45 वर्षीय देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी थे | पिछले 10 दिन से अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था| तड़के तीन बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया |