दर्जन भर विदेशी लड़कियों के साथ आठ अमृतसरी सुंदरिया चढ़ी पुलिस के हत्थे, स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, देशी – विदेशी लड़कियों का सेक्स रैकेट

0
19

अमृतसर वेब डेस्क | पंजाब पुलिस की एक विंग ने अमृतसर के कुछ स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की है | इस कार्रवाई में लगभग दो दर्जन देशी – विदेशी लड़कियां पकड़ी गई है | जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना पुलिस ने 3 स्पा सेंटरों में छापा मारा है. जहां से पुलिस को 12 विदेशी लड़कियां संदिग्ध हालत में मिली है. इस स्पा सेंटर से पुलिस ने 28 लोगों को हिरासत में लिया है | 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी विदेशी लड़कियों के वीजा दस्तावेज जांचे जा रहे है | बताया जाता है कि लड़कियों के पकड़े जाने के बाद और उनके खिलाफ भी पुलिस की कार्रवाई की सूचना जैसे ही स्पा सेंटरों के मालिक को मिली, वे भी अमृतसर से फरार हो गए है | फ़िलहाल उनकी तलाश भी पंजाब पुलिस कर रही है.

पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर और मसाज पार्लर में थाइलैंड, मलेशिया, नेपाल, भूटान के अलावा भारत के अरुणाचल प्रदेश से लड़किया बुलाकर सेक्स रैकेट का कारोबार किया जा रहा है | 

पुलिस के मुताबिक यहां जिस्मफरोशी का धंधा महज 3 से 5 हजार रुपए में किया जा रहा है | विदेशी लड़कियां सैर सपाटे के वीजा पर यहाँ आती है लेकिन जिस्म फरोसी के काम में जुट जाती है | हिरासत में लिए गए सभी 28 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है |