पुलिस, मजदूर से लेकर शिक्षकों तक के लिए 20000 पदों पर सरकारी भर्ती, जानें डिटेल्स

0
14

सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए राज्य व केंद्र सरकार ने विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसमें 8वीं, 10वीं, 12वीं से लेकर MBA और ग्रेजुएट्स तक के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. हम आपको इन नौकरियों से संबंधित सभी अहम जानकारियां दे रहे हैं

1. 9333 पदों पर सरकारी नौकरी

WBHRB Recruitment 2020: पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) ने स्टाफ नर्स के खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मंगवाए हैं. इसके तहत 9333 पदों पर भर्ती की जाएगी. योग्य उम्मीदवार WBHRB के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए 23 मार्च 2020 तक अप्लाई किया जा सकता. इसमें 9040 पदों पर महिलाएं और 293 पदों पर पुरुषों को रखा जाएगा.

2. मजदूरों के पद पर भर्ती

पश्चिम बंगाल में कंजरवेंसी मजदूरों के खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इसके तहत 858 पदों को भरा जाना है. पश्चिम बंगाल नगर सेवा आयोग (MSCWB) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए चुने गए उम्मीदवारों को लेवल 1 के तहत वेतन मिलेगा. 

3. 8वीं पास के लिए पुलिस विभाग में भर्ती

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020: राजस्थान पुलिस ने होमगार्ड के पोस्ट के लिए 2500 पदों पर आवेदन मांगे हैं. 8वीं पास भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए योग्य उम्मीदवार 6 मई तक आवेदन कर सकते हैं. 18 से 35 वर्ष के बीच के उम्मीदवार इसके लिए योग्य होंगे. 

4. जूनियर असिस्टेंट पद पर वैकेंसी

UKSSSC Junior Assistant Recruitment 2020: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके तहत 746 खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. योग्य उम्मीदवार 26 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं. 

5. जज बनने का मौका

BPSC Civil Judge Recruitment 2020: BPSC ने सिविल जज के 221 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. BPSC द्वारा निकाली गई भर्ती के तहत सिविल जज के पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस वैकेंसी के संबंधित वेतन, योग्यता, पात्रता मानदंड और आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…

6. 10वीं पास के लिए भर्ती

UPRVUNL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVNL) ने 353 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. कई पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 3 लाख रुपये तक का वेतन मिलेगा.

7. 1600 से ज्यादा पदों पर शिक्षक भर्ती

पंजाब के शिक्षा भर्ती बोर्ड ने ईटीटी शिक्षक के पदों पर आवेदन मांगे हैं. ETT Teacher Recruitment 2020 के तहत 1600 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए 25 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है. 

8. रेलवे के 2792 पदों पर वैकेंसी

Railway Jobs: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2792 पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए 13 मार्च, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ति के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गई है वहीं, अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है. 

9. इलेक्ट्रिसिटी असिस्टेंट के पद पर भर्ती

GSECL Recruitment 2020: गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (Gujarat State Electricity Corpn. Ltd.) ने 177 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके तहत विद्युत सहायक के पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च, 2020 है. वैकेंसी के लिए आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है.

10. SSC ने 1355 पदों पर निकाली भर्ती

Staff Selection Commission Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 1355 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 मार्च 2020 तय की गई है. 

11. BSF में 317 पदों पर भर्ती

BSF Recruitment 2020: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने 317 पदों पर आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती ग्रुप बी और ग्रुप सी के वाटर वींग के खाली पदों को भरने के लिए निकाली गई है. इसके लिए उम्र की सीमा 20 साल से 28 साल रखी गई है. चयनित उम्मीदवारों का पे स्केल 1,12,400 रुपये तक होगा. 

12. NIELIT ने निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

NIELIT Recruitment 2020 (495 Posts): नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Electronics & Information Technology) ने 495 पदों पर साइंटिस्ट की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मार्च है.