funeral stopped: पुलिस ने अंतिम संस्कार के वक्त जलती चिता से निकलवाया महिला का शव,जाने पूरा मामला

0
6

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने एक गांव में अचानक दबिश दी ,पुलिस की दबिश के वक्त कुछ ग्रामीण एक महिला का अंतिम संस्कार कर रहे थे । पुलिस की आमद से ये सभी ग्रामीण जलती चिता छोड़कर वहां से रफूचक्कर हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से महिला का शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चुपचाप शव का अंतिम संस्कार करने की पुलिस को सूचना दी थी । इसलिए पुलिस ने फौरी तौर पर यह कार्यवाही की ।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। रूपबास थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने न्यूज टुडे संवाददाता को बताया कि कंट्रोल रूम में रामेश्वर नामक व्यक्ति की सूचना दी थी। उसका कहना था कि उनकी बहन राम विद्या को मौत के घाट उतारकर ससुरालीजन चुपचाप शव का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव का दाह संस्कार हो रहा है। पुलिस ने जलती चिता से शव को बाहर निकलावा है।मौत के कारणों की जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्मट रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।