रायपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपी कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल रॉड भी बरामद

0
7

रायपुर / राजधानी रायपुर के सटे मंदिर हसौद इलाके के खम्हरिया गाँव में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही सुलझा ली |पुलिस ने मामले के आरोपी नेमसिंह निषाद को गिरफ्तार कर लिया है | इसके अलावा उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया रॉड भी पुलिस ने बरामद कर लिया है |पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उसने इस वारदात को अंजाम को दिया है |पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खम्हरिया गाँव में दो लोगों के हत्या की सूचना पर तत्काल टीम पहुंची जिसके बाद मृतकों के परिजनों और गाँव वालों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई | 

ये भी पढ़े :  राजधानी रायपुर में दो लोगों की बेरहमी से हत्या, वारदात से इलाके में सनसनी, आरोपी फरार, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया, परिजन समेत आसपास के लोगों से पूछताछ जारी, जाँच में जुटी पुलिस

पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी मिली जिसके आधार पर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी नेमसिंह निषाद को गिरफ्तार किया गया | पुलिस ने बताया कि आरोपी का कुछ दिनों पहले मृतक परमानंद निषाद और उल्लास वर्मा के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ था | इसके बाद से वो बदला लेने के लिए मौके की तलाश कर रहा था |आज मौका मिलते ही आरोपी नेमसिंह निषाद ने दोनों की हत्या कर दी | हत्याकांड की घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी | पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुट गई थी | फिलाहल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है |