रायपुर / पश्चिम बंगाल से कार के जरिए रायपुर लाया गया ढाई करोड़ रुपए के सोने के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | इनके पास से 2 किलो 500 ग्राम सोना जब्त किया है | तेलीबांधा पुलिस ने कार्रवाई कर आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है | क्योंकि मामला टैक्स चोरी से भी जुड़ा है |
तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 04 एमएल 3978 में कुछ लोग सोना लेकर बिक्री करने के लिए महासमुंद से रायपुर की ओर आ रहे हैं | तेलीबांधा स्थित मैग्नेटो मॉल के पास वाहन को रोककर चेक किया गया, तो उनके पास से सोने की बिस्किट बरामद हुई | इनके पास से सोने से संबंधित किसी भी प्रकार की दस्तावेज नहीं मिली है |
पूछताछ में डीडी नगर निवासी आरोपी अशोक बेरा ने बताया कि सोने को पश्चिम बंगाल के किसी व्यक्ति से खरीदकर जेवर बनाकर बिक्री करने के लिए रायपुर ला रहा था | चोरी छिपे लाना शासकीय टैक्स की चोरी है | पुलिस ने 2 किलो 500 ग्राम सोने का बिस्किट के साथ अशोक बेरा और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस ने इसकी सूचना आईटी विभाग को दे दी है | जिस पर आईटी विभाग द्वारा सोना के संबंध में अशोक बेरा से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है |