बोकारो। झारखंड में नक्सलियों के सफाए के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और इसी कड़ी में बोकारो जिले में एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसपी हरविंदर सिंह ने जानकारी दी कि जिले के गोमिया प्रखंड के काशी ताड़ जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
बरामद वस्तुओं में दो बंडल कोडेक्स वायर, एसएलआर राइफल के 20 जिंदा कारतूस, एक एसएलआर राइफल, एक इंसास की मैगजीन, एक एसएलआर की मैगजीन और एक डेटोनेटर शामिल हैं। यह सामान जंगल में छिपा कर रखा गया था, जिसे पुलिस और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से खोज निकाला गया।
इससे पहले 16 जुलाई को बिरहोर डेरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सली मारे गए थे और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हुआ था।
बोकारो पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम युद्धस्तर पर ऑपरेशन चला रही है। पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में नक्सलियों का सामान जब्त होना इस बात का संकेत है कि वे कमजोर पड़ चुके हैं और बोकारो को जल्द ही नक्सल मुक्त घोषित किया जा सकता है।
गौरतलब है कि झारखंड पुलिस ने 2025 में राज्य को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है। इस वर्ष अब तक 16 नक्सली मारे गए, जबकि 10 ने आत्मसमर्पण किया है। 2024 में 244 नक्सलियों की गिरफ्तारी और 24 के आत्मसमर्पण का रिकॉर्ड रहा।
