दिल्ली से दुबई जा रहा शख्स पुलिस के हवाले , मुराद अली ने मीट के टुकड़ों मूंगफली और बिस्किट में छिपाकर रखे 45 लाख रुपये की विदेशी करेंसी , देखे वीडियो 

0
12

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली से दुबई जाने से पहले एक यात्री के अरमानो पर पानी फिर गया | यह यात्री अपने साथ अवैध रूप से 45 लाख रूपये विदेशी मुद्रा बड़े नायाब ढंग से ले जा रहा था | उसने इतनी बड़ी रकम मूंगफली के खोल और बिस्किट के भीतर छिपा रखी थी | एक्सरे चेक के दौरान सिक्योरिटी में तैनात CISF के एक जवान की नजर इस मीट के टुकड़े , मूंगफली और बिस्किट के पैकेट पर पड़ी तो हकीकत का खुलासा होने में देर नहीं लगी |  

हवाईअड्डा पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक यात्री के पास से पके हुए मीट के टुकड़ों, मूंगफली और बिस्किट में छिपाकर रखी गई 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की | अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी | विदेशी मुद्रा की तस्करी करने को लेकर मुराद अली नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है | CISF ने ट्वीट कर बताया कि कैसे मूंगफली और बिस्किट के अंदर विदेशी करेंसी को तस्करी कर ले जाया जा रहा था | 

https://twitter.com/CISFHQrs/status/1227487772488785920

सुरक्षा बलों को मुद्रा तस्करी के इस नए तरीके का पता मंगलवार शाम को उस वक्त चला जब मुराद अली की ‘संदिग्ध’ गतिविधियों के आधार पर उन्होंने उससे पूछताछ की | वह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के टर्मिनल-3 पर दुबई के लिए एअर इंडिया का विमान लेने वाला था | 

 आरोपी व्यक्ति 

सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बताया, ‘यात्री के बैग की गहन जांच करने पर पके हुए मांस के टुकड़ों, मूंगफलियों, बिस्किट के पैकेटों और अन्य खाद्य सामग्री में छिपाकर रखी गई विदेशी मुद्रा बरामद हुई|’ सिंह ने बताया, ‘‘तस्करी के इरादे से विदेशी मुद्रा छिपाने का यह खास और अनोखा तरीका है.’’ सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि जब्त मुद्रा की कीमत करीब 45 लाख रुपये है | यात्री तथा मुद्रा को जांच के लिए सीमाशुल्क अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है |