प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले आतंकी हमला, पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया, पढ़िए पूरी खबरे

0
24

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुजवां हमले के मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस इन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों से कोई सैटेलाइट फोन बरामद नहीं हुआ है और न ही उनके पास कोई डिजिटल डिवाइस थी. इसके अलावा ये भी पता चला है कि फिदायीन हमला करने आए आतंकी दूसरे देशों के जूते पहने हुए थे. इसी बीच एनआईए/सीआरपीएफ के महानिदेशक ने सुजवां में मुठभेड़ स्थल का दौरा किया है.

जम्मू के सुजवां में 22 अप्रैल को हुए फिदायीन हमले के बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए थे. सूत्रों के मुताबिक, दोनों आतंकी दूसरे देशों से लाए गए जूते पहने हुए थे. एक आतंकी के पैरों में पोलेंड और दूसरा आतंकी वियतनाम के बने हुए जूते पहने हुए थे. जम्मू के सुजवां में 22 अप्रैल को CISF के जवानों की बस पर हमला हुआ था, जिसमें एक ASI शहीद हुआ था. उसके बाद हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो फिदायीन आतंकियों को मार गिराया था. ये हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से दो दिन पहले हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर का दौरा है.