CG CRIME NEWS : महादेव बुक सट्टा पर पुलिस ने कसा फिर शिंकजा, 11 सटोरियों से सात लैपटॉप और 16 मोबाइल फ़ोन बरामद

0
12

दुर्ग। CG CRIME NEWS : दुर्ग जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस ने महादेव बुक एप से सट्टा का कारोबार चालाने वाले 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। भिलाई के शातिरों ने इस बार अंबिकापुर में अपना अड्‌डा बना रखा था। पुलिस को मिले इनपुट के बाद टीम ने रेड की और अंबिकापुर के एक मकान से 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 7 लैपटॉप, 16 मोबाइल फ़ोन, पासबुक, एटीएम व लेनदेन का लेखाजोखा बरामद किया है।

दरअसल, दुर्ग पुलिस द्वारा महादेव एप से जुड़े सटोरियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। दुर्ग पुलिस अब तक महादेव एप की 21 शाखाओं का भंडाफोड़ कर चुकी है। आईपीसी और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। मीडिया के माध्यम से कई चेतावनी व अनुरोध करने के बाद भी भिलाई के युवा अभी भी महादेव बुक एप से जुड़ रहे हैं। इसे देखते हुए जुआ अधिनियम के साथ आईपीसी और आईटी अधिनियम की गैर-जमानती धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। अंबिकापुर में रेड के दौरान पकड़े गए महादेव बुक के सटोरियों में- हर्षदीप, नवीन चौधरी, फारुख, पीयूष खेत्रपाल, सद्दाम हुसैन, दीपक कुमार, अनय शर्म, सुधीर चौधरी, रोहित सिंह, शिवा शामिल हैं।