Assam: मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, भारी मात्रा में गांजा और हेरोइन जब्त, आठ करोड़ आंकी गई कीमत….

0
43

गुवाहाटी: मादक पदार्थों की तस्करी पर असम पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने असम के अलग-अलग जिलों में अभियान चलाकर साढ़े आठ करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि बिस्वनाथ और कछार जिले से मादक पदार्थ गांजा, हेरोइन और नशीली गोली याबा बरामद की गई हैं।

सरमा ने कहा कि पुलिस ने सूचनाओं के आधार पर ड्रग निरोधी अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए। बिस्वनाथ जिले में पुलिस ने एनएच-15 पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से 314 किलो गांजा, जिसकी कीमत 1.57 करोड़ है, पकड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने कछार जिले के सिलचर और रामनगर में दो विशेष अभियान चलाए।

इन दो अभियानों के दौरान पुलिस ने 572 ग्राम हेरोइन और करीब सात करोड़ रुपये की 10 हजार से ज्यादा नशीली गोलियां जब्त की। इस दौरान एक युवक को भी पकड़ा गया। याबा टैबलेट मेथामफेटामाइन और कैफीन का एक मिश्रण है। यह भारत में प्रतिबंधित है।