रायपुर में दिनदहाड़े डकैती डालने वालों के करीब पुलिस, 100 से ज्यादा CCTV खंगालने के बाद लगा सुराग…

0
94

रायपुर: रायपुर के खम्हारडीह इलाके में स्थित अनुपम नगर के एक घर में दिनदहाड़े डाली गई डकैती के आरोपियों को धर दबोचने के लिए पुलिस ने अपना शिकंजा कस दिया है। माना जा रहा है कि आरोपियों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ जल्द ही पहुँच सकते है। पुलिस को आरोपियों की शिनाख्ती को लेकर कुछ सुराग हाथ लगे है। इसके बाद उसकी अलग-अलग टीमों ने कई इलाकों में अपना जाल फैला दिया है। सूत्र तस्दीक करते है कि 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को कुछ ऐसे क्लू मिले है, जिससे डकैतों के पकड़े जाने के आसार बढ़ गए है।

गौरतलब है कि अनुपम नगर में मंगलवार को अज्ञात युवकों ने बुजुर्ग मनोहर वेलू और उनकी बहनों को पिस्टल दिखाकर पहले बंधक बनाया फिर 65 लाख से ज्यादा की नगद रकम और जेवर लूटकर भाग निकले थे। पीड़ितों के मुताबिक डकैत मिलिट्री ड्रेस पहनकर आए थे और उनके साथ एक जवान युवती भी थी। पीड़ितों ने तस्दीक की कि वर्दी देखकर उन्हें बदमाशों का पता नहीं चला, किसी ने उन्हें रोका-टोका भी नहीं, वे बगैर नंबर प्लेट वाली रिट्ज जैसी छोटी पुरानी कार से उतर कर सीधे उनके घर दाखिल हुए थे। पीड़ितों ने यह भी कहा कि मिलिट्री वालों जैसी वर्दी पहनने से किसी ने शक नहीं किया।

उधर घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर कई इलाकों में नाकाबंदी भी की। लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। बताते है कि कार सवार बदमाशों ने सड़क पर कई जगह ट्रैफिक सिगनल भी पार किया था। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी पूरी तैयारी के साथ डकैती डालने निकले थे। पुलिस ने रायपुर से बिलासपुर, महासमुंद, दुर्ग-भिलाई और बलौदबाजार रोड से गुजरने वाले कई वाहनों की तलाश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। इधर रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना स्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल डकैतों की जोर-शोर से तलाश जारी है।