कैमूर: बिहार के कैमूर जिले की पुलिस ने बड़ी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामद करने में सफलता मिली है. इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों महिलाएं सास और बहू हैं. ये महिलाओं को दिग्भ्रमित कर या झांसा देकर उनके जेवरात चोरी करती थीं. कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि 17 मार्च को भभुआ वार्ड नं 13 निवासी राजगृह तिवारी की पत्नी बिंदु देवी ने थाने में आवेदन दिया था. बताया था कि एकता चौक के पास ई-रिक्शा से घर जाने के क्रम में उनके सोने-चांदी के गहने की चोरी कर ली गई है. सोने-चांदी के गहने की चोरी को लेकर एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन कर इसकी जांच शुरू की गई.
नागपुर हिंसा के आरोपी फहीम शमीम खान पर कसा शिकंजा, देशद्रोह का मामला दर्ज…
भभुआ थाने में मामला दर्ज करते हुए ई-रिक्शा चालक को सीसीटीवी के आधार पर पकड़ा गया. गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले स्वर्गीय सुरेंद्र सेठ की पत्नी जिरामुन्नी देवी और उमेश सेठ की पत्नी ज्योति देवी के रूप में हुई है. घर की तलाशी लेने पर वहां से 105 ग्राम 760 मिलीग्राम सोने के आभूषण एवं 3.294 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही उनके पास से 41,866 रुपये नगद और कुछ विदेशी मुद्रा मिला है. अधिकांश आभूषण चोरी के हैं. बरामद आभूषणों की कीमत करीब 13 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं चोरी के आभूषण स्थानीय सोनारों को बेचा करती थीं. पुलिस सोनारों से भी पूछताछ कर रही है. इन महिलाओं के विषय में अन्य थानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.