रिपोर्टर – विनोद चावला
धमतरी / धमतरी पुलिस कप्तान की रणनीति अब कारगर साबित हो रही है पुलिस कप्तान ने लगातार मिल रही क्रिकेट सट्टे की शिकायतों पर कार्यवाही ना होती देख जैसे ही साइबर सेल में तब्दीली की अब उसका रिजल्ट भी जिले में देखने को मिल रहा है बुधवार को धमतरी पुलिस ने शहर के एक होटल से चार क्रिकेट सट्टा खाई वालों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए चारों खाईवालो में से 2 राजधानी रायपुर सड्डू के रहने वाले तो दो तिल्दा के रहने वाले हैं, गिरफ्त में आए चारों आरोपियों में से तिल्दा और सड्डू के रहने वाले दो दो आरोपी संबंध में भाई बताए जा रहे हैं जिससे यह कहना भी मुनासिब होगा कि दो हंसों का जोड़ा पुलिस गिरफ्त में आ गया है और पुलिस कप्तान राजभानु की रणनीति क्रिकेट सट्टे पर सफल साबित हुई |
धमतरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को धमतरी पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई जिसके अनुसार बुधवार की रात्रि 10:00 बजे धमतरी पुलिस नया बस स्टैंड के पीछे ओरियो लाज पहुंची , जहां कमरा नंबर 106 को घेर कर कमरे में मौजूद चार आरोपियों को धर दबोचा पुलिस ने बताया कि धरे गए चारों आरोपी क्रिकेट सट्टे के खाईवाल हैं जो कमरे में आईपीएल मैच क्रिकेट के लिए सट्टा बुक कर रहे थे, जिनके कब्जे से 8 नग एंड्राइड मोबाइल ,एक एलईडी टीवी ,57700 नगद ,सहित लाखों रुपए के सट्टा पट्टी जप्त की गई है गिरफ्त में आए चारों आरोपी वैसे तो राजधानी रायपुर सड्डू इलाके के रहने वाले हैं तो वहीं दो आरोपी तिल्दा शहर के रहने वाले हैं संबंध में भाई बताए जा रहे हैं जो इस सट्टे के कारोबार को अंजाम दे रहे थे, आरोपी को गिरफ्तार कर अपराधियों के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 480/2050 पंजीबद्ध किया गया
इनकी हुई गिरफ्तारी
1. अजय कलवानी पिता नंदलाल कलवानी उम्र 27 वर्ष साकिन सिंधी कैंप तिल्दा थाना नेवरा जिला रायपुर
2. दिलीप नानवानी पिता रमेश नानवानी उम्र 32 वर्ष साकिन वीआईपी सिटी सड्डू रायपुर थाना विधानसभा जिला रायपुर
3. तरुण नानवानी पिता रमेश नानवानी उम्र 27 वर्ष साकिन वीआईपी सिटी सड्डू रायपुर थाना विधानसभा जिला रायपुर
4. जैकी कलवानी पिता हरीश कलवानी उम्र 27 वर्ष साकिन सिंधी कैंप तिल्दा थाना नेवरा जिला रायपुर
इन्होंने की कार्यवाही
क्रिकेट सट्टे के मामले में कार्रवाई करने वालों में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे आरक्षण कुलदीप सिंह, दीपक साहू, मुकेश मिश्रा , सितलेश पटेल सहित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सोरी, आरक्षक हेमंत सूर्यवंशी शामिल रहे