बड़े सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, व्हाट्सअप पर युवतियों की फोटो भेजकर बुलाते थे ग्राहक, छापेमारी में आपत्तिजनक हालत में  मिले कई युवक-युवतियां, पुलिस ने मौके से 7 युवकों और 4 लड़कियों को हिरासत में लिया

0
11

नई दिल्ली / नोएडा के सेक्टर-12 स्थित गेस्ट हाउस में पुलिस ने शनिवार दोपहर को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन संचालकों सहित सात युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि चार युवतियों को हिरासत में लिया है। पुलिस को गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक सामान मिला है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-12 स्थित गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। गेस्ट हाउस में युवक-युवतियों आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

पुलिस ने मौके से सात युवकों और चार युवतियों को पकड़ा। आरोपी युवकों में गेस्ट हाउस संचालक सहारनपुर निवासी विशाल कम्बोज, बिहार निवासी राजन और हरियाणा के फरीदाबाद निवासी विपुल शामिल है, जबकि अन्य आरोपी की पहचान रिजवान निवासी खुर्रमनगर लखनऊ, सुमित कुमार व आकाश निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। जिस गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई है, उसके तीन फ्लोर में आठ कमरे हैं। यह सेक्टर-77 निवासी व्यक्ति का है। पुलिस को यहां से 1 हजार से अधिक शराब व बीयरें की बोतलें मिली है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल कब्जे में लिए हैं। सातों आरोपी और चारों युवतियां इसी तीन मंजिला मकान में रहते हैं। पुलिस को गेस्ट हाउस से बिहार की एक, मुजफ्फरनगर की एक और पश्चिम बंगाल की दो युवतियां मिली हैं। पैसों के लालच में युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा था।

Oscars 2021: ऑस्कर की लिस्ट में फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ हुई शामिल, फिल्म की एक्ट्रेस और सुपरस्टार सूर्या का नाम भी है नॉमिनेटेड की दौड़ में

व्हाट्सएप पर ग्राहकों को भेजते थे युवतियों के फोटो

आरोपी संचालक व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से बातचीत करते थे। बातचीत करने के बाद व्हाट्सएप पर युवतियों की फोटो भेजी जाती थी। ग्राहकों को गेस्ट हाउस पर बुलाने के अलावा युवतियों को अन्य जगहों पर भी भेजा जाता था। इसके एवज में ग्राहकों से आरोपी दो से तीन हजार रुपये लेते थे। पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।