जोधपुर : राजस्थान के पाली जिले के सेंदला थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसके चेहरे को नोंच देने के आरोपी युवक को भारी पुलिस जाब्ते के साथ जोधपुर लाया गया. आरोपी को जब जोधपुर लाया गया उस दौरान पुलिसकर्मी की पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर आए. इस आरोपी के रेबीज इंफेक्शन (Rabies infected) होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस युवक के संपर्क में जो भी व्यक्ति आए थे उन सभी को एंटी रेबीज डोज लगाया गया है.
पुलिस के अनुसार दो दिन पहले 26 मई को पाली जिले के सेंदला थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले इस युवक ने महिला के चेहरे पर पत्थर मारा था. जब महिला की मौत हो गई तो आरोपी युवक ने मृत महिला के चेहरे को नोंच लिया था. लोगों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस पर युवक वहां से भाग गया. लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर लोगों की सहायता से इसे दबोच लिया.
जेब में मिली रेबिज की दवाइयां
युवक के पकड़े जाने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेब में ट्रेन का मुंबई का टिकट मिला. उसके साथ ही एक आधार कार्ड मिला है. इनके अलावा उसकी जेब से रेबीज की कुछ दवाएं बरामद हुई. आरोपी युवक को जब हवालात ले जाया गया तो उसने वहां पर कुछ पुलिसकर्मियों को काटने की कोशिश की. उसके बाद उसे पाली के बांगड़ अस्पताल में ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने इस युवक के रेबीज इंफेक्शन होने की आशंका जताई.
जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया
उसके बाद आरोपी युवक को जोधपुर रेफर कर दिया गया. शनिवार को जब आरोपी युवक को जोधपुर लाया जा रहा था तो पुलिस जाब्ते में तैनात पुलिसकर्मियों ने ऐहतियात के तौर पर पीपीई किट पहने. इस युवक के संपर्क में जो भी व्यक्ति आए थे उन सभी को एंटी रेबीज डोज लगाया गया है. आरोपी को पहले जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. उसके बाद उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.