धमतरी : आमातालाब मोड़ में हुए लूटपाट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल

0
13

धमतरी। आमा तालाब के पास लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया है। आरोपियों से हजारों रुपए और मोबाइल बरामद किया गया है। बता दें कि लोकेश कुमार साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया की अपने छोटे भाई बल्ला साहू एवं जितेंद्र साहू के साथ श्यामतराई पैराकट्टी का पैसा लेकर अपने घर भटगांव लौट रहे थे कि अचानक आमातालाब मोड़ के पास रात करीब 10.30 बजे मेरा मोटर सायकिल बंद हो गया था

उसी समय गोकुलपुर रोड से ऑटो में 6-7 लड़के आये और मारपीट कर 10000/- रूपये और मोबाइल लूट कर ले गए । रिपोर्ट पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भूनेश्वर नाग द्वारा टीम रवाना किया गया। जिस पर तत्काल आरोपियों हेमंत सिंह, सागर मंडावी, दीपांशु उर्फ दिपेश, शुभम यादव उर्फ बंटी मनीष साहू व दो नाबालिग को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जिन्होंने लूट करना स्वीकार किया,घटना में प्रयुक्त ऑटो को जब्त किया गया वैधानिक कार्यवाही करते हुए पॉचों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया।विधी विरूद्ध दो बालकों को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया।

जिस पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है।विधी विरुद्ध बालकों को किशोर न्यायालय बोर्ड में 15 दिन का रिमांड लेकर बाल संप्रेषण गृह माना में दाखिल किया गया।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भूनेश्वर नाग एवं उप निरीक्षक रमेश साहू सउनि राजेंद्र सोरी,आर.रंजीत कुर्रे, आर.डायमंड यादव, ब्रिजेश वैष्णव, आर.हेमंत सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा है।