क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताकर बंदूक की नोक पर लाखों की डकैती करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, लूट की रकम, गहने, हथियार और घटना में प्रयुक्त वाहन भी पुलिस ने किया बरामद, देखे वीडियों

0
9

रिपोर्टर – केशव बघेल

जांजगीर चांपा / बंदूक की नोक पर डकैती करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपी खुद को क्राइम ब्राच का अफसर बताकर घटना को अंजाम दिये थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी और जेवरात और घटना में उपयोग किये गए हथियार भी जब्त कर लिये है। मामला जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरा का है जहाँ 23-24 अक्टूबर की दरम्यानी रात 7 अज्ञात आरोपियो द्वारा खुद को क्राइम ब्रांच पुलिस बताते हुए ग्रामीण के घर बंदूक की नोक पर डकैती को अंजाम दिया था जो अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है | आरोपियों से पुलिस ने चोरी की रकम जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ हथियार जप्त किया है ओर आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर न्याययिक रिमांड में भेज दिया है |

दरअसल जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरा में 23- 24 अक्टूबर की दरमियानी रात सात आरोपी डकैती की नियत से ग्रामीण इतवारी कुर्रे के घर पहुंचे और खुद को क्राइम ब्रांच पुलिस बताकर प्रार्थी को शराब बेचते हो बोलकर बंदूक की नोक पर धमकाने लगे | जिसके बाद आरोपियो ने घर की तलाशी लेने के बहाने घर के अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये नगद ओर लाखो रुपये के जेवरात निकाल लिए और इतवारी कुर्रे ओर उसके दामाद को जबरन गाड़ी में बैठाकर कुछ दूर लेजाकर छोड़ दिया | जिसके बाद इतवारी कुर्रे ने घटना की जानकारी पुलिस को दी | जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की |

आरोपियो तक पहुंचने के लिए एसपी पारुल माथुर ने टीम बनाकर अलग अलग दिशाओं में पूछताछ शुरू की साथ ही साइबर टीम को भी मामले की पड़ताल में लगाया | साइबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन कई अन्य नंबर घटना के समय मौके पर पाए गए थे| जिसको जांच में लिया गया और आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली | पुलिस ने मामले में संलिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे लूट की रकम 45 हजार 700 रुपये नगद, 1 लाख 31,000 रुपए के जेवरात, एक देसी कट्टा पुलिसिया ड्रेस घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया | कोई घटना का मास्टरमाइंड एक अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है | फिलहाल पुलिस ने सातों आरोपी मति रात्रि पुष्पेंद्र सोनवानी, ओम प्रकाश बर्मन, अजय कश्यप, तुलेश यादव, सतीश कुर्रे ,टेकचंद चंद्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है वही फरार एक अन्य आरोपी की पतासाजी कर रही है।

https://youtu.be/Dl8EPQ5mLPU