रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना इलाके के सुंदर नगर में नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों ने नंदन स्टील के धीरेंद्र मिश्रा से 26 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की थी। एसएसपी आरिफ शेख ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नंदन स्टील के कर्मचारी आनंद सिंह ठाकुर ने अपने दोस्त अंकित मिश्रा के साथ घटना की योजना बनाई थी।
एसएसपी आरिफ शेख ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अंतर्राज्यीय आरोपियों ने थाना डीडी नगर के सदर नगर क्षेत्रांतर्गत नकली काइम ब्रांच अधिकारी बनकर 15 नवंबर को नंदन स्टील के कर्मचारी धीरेन्द्र मिश्रा से 26 लाख 50 हजार रूपये ठग कर फरार हो गए थे | कर्मचारी आनंद सिंह ठाकर ने अपने मित्र अंकित मिश्रा के साथ मिलकर घटना की पूरी योजना बनायी थी | घटना से 15 दिनों पहले तक आरोपियों ने रेकी की थी | आरोपियों ने घटने को नए तरीके से अंजाम दिया था | पहले वाहन में सेम मॉडल के दूसरी वाहन के नंबर का उपयोग किया था | दो बार तक नंबर बदला गया था , जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके |
घटना की जांच के लिए 6 टीम बनाई गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी आनंद कुमार सिंह निवासी बलिया, अंकित मिश्रा निवासी इलाहाबाद, चंद्रशेखर तल्लोली निवासी बड़ोदरा को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी आनंद रायपुर में पार्षद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। आरोपी अंकित को नैनी उत्तर प्रदेश और चंद्रशेखर को बड़ोदरा गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लाख रुपए और 4 मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस 2 अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।