रिपोर्टर – नितिन कुमार भांडेकर
कोरबा/ पहाड़ी कोरवा जिसे राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है उसकी नाबालिक बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने सतरेंगा से 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने पत्रकारों को बताया की मुख्य आरोपी संतराम मृतक 55 वर्षीय पिता से माह जुलाई 2020 से संतराम मंझवार के पास सतरेंगा में आकर उसका गाय चराने का कार्य कर रहा था वर्तमान में धान कटाई हो जाने के बाद वह वापस अपने घर जा रहा था |
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटालें की ”लाल डायरी ” को गायब कराने में किसका हाथ ? हाईकोर्ट में हमर संगवारी की बहस पूरी, घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों के गायब कराने से हैरत में कोर्ट, छत्तीसगढ़ शासन के रुख का इंतजार
इस दौरान संतराम मंझवार उनको छोड़ने अपने मोटर साइकिल से बरपानी जा रहा था इस दौरान रास्ते में कोरई गांव में शराब पीकर घटना को अंजाम दिया बताय जा रहा है की आरोपी संतराम 16 वर्षीय नाबालिक से विवाह करना चाहता था लेकिन लड़की इस बात से तैयार नहीं थी संतराम बार बार छेड़छाड़ भी किया करता था इसकी जानकारी मृतिका ने अपने माता पिता को भी दी थी जब वह परिवार गांव छोड़कर जा रहा था तभी मुख्य आरोपी ने योजना बढ़ ढंग से हत्या करने का मन बना लिया था आरोपी ने पुलिस को बताया की
ये भी पढ़े : “राज दरबारी”, पढ़िए छत्तीसगढ़ के राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों की खोज परख खबर, व्यंग्यात्मक शैली में, लेखक और वरिष्ठ पत्रकार ‘राज’ की कलम से… (इस कॉलम के लिए संपादक की सहमति आवश्यक नहीं, यह लेखक के निजी विचार है)
संतराम के द्वारा 29 जनवरी को घर से जाते समय गढ उपरोढ़ा के पहाड़ी जंगल रास्ते में शराब पीकर 55 वर्षीय पिता एवं उसके 16 वर्षीय बेटी एवं 04 वर्षीय नातीन को रास्ते में पत्थर एवं लाठी डंडा से मार कर हत्या कर दिया एवं 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करना बताये जिस पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के निशान देही पर घटनास्थल पर गढ़उपरोढ़ा के पहले लगभग 01 किमी रोड से नीचे चट्टान जंगल में मृतक 55 वर्षीय पिता एवं 04 वर्षीय बच्ची का खून से सना हुआ |रक्तरंजित शव मिला तथा पास में ही 16 वर्षीय बालिका बेहोश और घायल अवस्था में मिली जिसे तत्काल पुलिस टीम ने यूवती को जिला चिकित्सालय कोरबा के लिये रवाना किया गया जहां जिला चिकित्सालय पहुंचने पर उक्त बच्ची की मृत्यु हो चुकी थी |
ये भी पढ़े : बड़ी खबर : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाई और भाभी की हत्या , हाई प्रोफ़ाइल मर्डर मिस्ट्री , भाभी की लाश घर के अंदर बेड पर जबकि भाई का शव नीचे बेसमेंट में मिला , मौके पर पुलिस , जाने कैसे हुई पूरी घटना
उक्त गंभीर अत्यंत संवेदनशील प्रकरण में आरोपी (01) संतराम मंझवार पिता धीरसाय उम्र 45 साल, निवासी ग्राम सतरेंगा (02) अनिल कुमार सारथी पिता भारत साय सारथी उम्र 20 वर्ष निवासी सतरेंगा, (03) उमाशंकर यादव पिता फेकुराम यादव उम्र 21 निवासी सतरेंगा (04) आनंदराम पनिका पिता होरीदास पनिका उम्र 25 साल, निवासी सतरेंगा (65) परदेशी राम पनिका पिता बुधवार दास उम्र 35 साल, निवासी सतरेंगा (06) अब्दुल जब्बार उर्फविक्की पिता मो इकबाल उम्र 29 साल निवासी संतरेगा, को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है ।उपरोक्त प्रकरण में अपराध क्रमांक 08/2021 धारा 302,307,376(2)जी,201,120(बी)भादवि अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम की धारा 3(2)v एवं धारा 4 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है तथा फोरेंसिक विशेषज्ञ की टीम के द्वारा प्रकरण से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे है।