छत्तीसगढ़ के धमतरी में मोबाइल शॉप में हुई चोरी मामले में पुलिस ने 10 हजार का घोषित किया इनाम , चोरों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने  

0
17

रिपोर्टर – विनोद चावला 


धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मोबाइल दुकान में  हुई अब तक की सबसे बड़ी चोरी वाले मामले में धमतरी पुलिस ने चोरों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है  | साथ ही घटना को अंजाम देने वाले चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है….. जिसमें तकरीबन सात से आठ लोग CCTV फुटेज में दिखाई दे रहे हैं | वही वेशभूषा से चोर बाहर का गिरोह होना भी प्रतीत हो रहा है…..

https://youtu.be/399o6pOr6Jg

बता दे कि रविवार को बस्तर रोड स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग में संचालित जिले की सबसे बड़ी मोबाइल दुकान विकास मोबाइल में चोरों ने तकरीबन 20 लाख रुपए की मोबाइल पर हाथ साफ किया था |  चोर अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए….. जिससे जांच में काफी दिक्कत आ रही थी….  इस बड़ी चोरी में धमतरी एसपी ने एक जांच टीम गठित कर  चोरों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है….वहीं सीसीटीवी में दिख रहे चोरों के हुलिये से बाहरी गेंग का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है ।