Raipur News : आईपीएस ने भाजपा कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़, सड़क पर भिड़े पुलिस और नेता, पांच घंटे तक रहा चक्काजाम

0
7

रायपुर। Raipur News : आजाद चौक इलाके में गुरुवार को जहां कैंची गोदकर सीए के पुत्र की हत्या की गई, वहां शुक्रवार को पुलिस ने अड्‌डेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस कार्रवाई के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी शंकर साहू और प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर भिड़ गए।

आईपीएस माफी मांगे…इस मांग को लेकर भाजपा नेता आजाद चौक थाने के सामने पहुंच गए और जीई रोड पर शाम 5 से रात साढ़े 9 बजे तक चक्काजाम कर दिया। बाद में आईपीएस के खेद प्रकट करने के बाद जाम को खत्म किया। हालांकि इस दौरान सड़क बंद होने से हजारों लोगों के साथ तीन एंबुलेंस फंस गई।

भाजपा के बड़े नेता भी पहुंचने लगे
चक्काजाम की जानकारी फैलती गई, भाजपा के बड़े नेता भी पहुंचने लगे। पहले भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत पहुंचे। उसके बाद पूर्व मंत्री राजेश मूणत, चंद सुंदरानी भी समर्थकों के साथ पहुंच गए। उन्हें देखकर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ गया। प्रशिक्षु सीएसपी और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस के सभी आला अधिकारी वहां पहुंच गए थे। पुलिस अफसरों ने पहले भाजपा के युवा नेताओं को समझाने की कोशिश की।

मेरी वर्दी के ऊपर आने लगा था इस दौरान धक्का-मुक्की
प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर ने कहा कि हम सभी को वहां हटने को कह रहे थे। शंकर से भी कहा गया, लेकिन वह नहीं हटा। उल्टे बहस करने लगा। वह मेरी वर्दी के ऊपर आने लगा था। इस दौरान धक्का-मुक्की हो गई। वह वर्दी के ऊपर आ रहा था इसलिए ऐसा हुआ। रात तक यहां पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक चंद सुंदरानी भी पहुंच गए। वो भी धरने पर वहीं बैठ गए। उनके पहुंचने के बाद अफसर सक्रिय हुए।

पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला
जहां गुरुवार को सीए के पुत्र की हत्या की गई, वहां पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला। उस दौरान वहां अड्डेबाजी करते हुए कुछ लोग खड़े थे। उन्हें खदेड़ा गया। यहीं पर भाजपा नेता शंकर साहू भी खड़ा था। मयंक गुर्जर ने शंकर को भी हटने कहा। शंकर वहां से नहीं हटा। इसी बात पर आईपीएस ने उसे तमाचा जड़ दिया।