जुआ व अवैध शराब पर पुलिस कार्रवाई , ओडिशा के रास्ते शराब तस्करी का मामला  , तस्कर की वैन से 14 पेटी शराब जप्त  , जुआ फड से भी पुलिस ने 43 हजार 350 रुपए व 5 बाईक की जब्त   

0
10

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के साथ-साथ जिले की पुलिस अवैध शराब तथा जुए फड पर भी छापामार कार्रवाई करते हुए बडी मात्रा में शराब व जुआरियों को भी पकड़ रही है। सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोसीर में जुआरियों से 43 हजार से भी अधिक राशि और जुआरियों की पांच बाईक जब्त करने के साथ-साथ बरमकेला पुलिस ने ओडिशा के रास्ते रायगढ़ की ओर अंगे्रजी शराब की तस्करी करते एक वैन को पकड़ा। जिसमें पांच पेटी अंगे्रजी शराब व 11 पेटी बीयर जब्त की गई है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर के तहत आगे की कार्रवाई करने में लगी है।  

मिली एक जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को  सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के थाना बरमकेला एवं कोसीर क्षेत्र में जुआ व अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बरमकेला थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल, आरक्षक पुरुषोत्तम राठौर, मिनकेतन पटेल, कन्हैया चौहान, सुरेश टोप्पो एवं दिनेश कुमार के द्वारा मुखबीर सूचना पर 20 जुलाई की रात्रि करीब साढ़े 10 बजे झनकपुर चौक बरमकेला के पास नाकेबंदी कर ओडिशा की ओर से आ रही मारुति वैन ओडी  02-के 5430 को रोक कर चेक किया गया।  चालाक दिलीप चौहान पिता स्वर्गीय बिहारी चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी कनकबीरा थाना सारंगढ़ से पूछताछ कर उसके वाहन की तलाशी ली गई। वाहन अंदर 11 पेटी किंगफिशर स्ट्रांग बियर तथा 03 पेटी मैकडॉवॉल नंबर वन अंग्रेजी शराब मिला। आरोपी से पूछताछ करने पर शराब ओडिशा से लेकर आना तथा सारंगढ़ क्षेत्र में बिक्री करना बताया है। आरोपी से उसकी वाहन एवं कुल शराब मात्रा 132 लीटर 720 कीमत 40,200 एवं सफेद मारुति वैन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(2)59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
        

वहीं एसडीओपी सारंगढ़  जितेन्द्र खुंटे के नेतृत्व में कोसीर पुलिस कल  शाम ग्राम मचलाडीह तालाब के पास जुआ फड में घेराबंदी कर कार्रवाई किया गया है। फड जमा कर   जुआ खेलते जुआडियान होरी लाल साहू पिता रामधीन साहू उम्र 30 वर्ष रक्शा,  गौरव दुबे पिता मुरारी दुबे उम्र 24 वर्ष सरसींवा,  दिनेश भारद्वाज पिता आशाराम भारद्वाज उम्र 23 वर्ष रक्सा, कांति शरण ठाकुर पिता पाहूराम ठाकुर उम्र 41 वर्ष सारंगढ,  चैतन भारद्वाज पिता अच्छेलाल भारद्वाज उम्र 35 वर्ष रक्सा,   ज्ञान मोहन तम्बोली पिता मदनमोहन तम्बोली उम्र 48 वर्ष सारंगढ़,   प्रहलाद अग्रवाल पिता रामकिशन अग्रवाल उम्र 45 वर्ष निवासी सारंगढ पकड़े गये, जिनके फड एवं पास से नगदी 43,350, 52 पत्ती तास, बोरी एवं 05 नग मोटर सायकल जप्त किया गया । आरोपियों के विरूद्ध थाना कोसीर में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।