पुलिस की हो रही वाहवाही : आत्महत्या कर रही महिला को पुलिस ने इस तरह से किया रेस्क्यू, देखें वायरल वीडियो में….

0
6

मुंबई / अक्सर पुलिस के बारे में कहा जाता है कि वह वारदात होने के बार देर से पहुंची है। पुलिस कभी वक्त पर नहीं पहुंची लोगों के जेहन में यह बात हमेशा रहती है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप पुलिस की तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस सुसाइड कर रही एक महिला को बचाती है। पुलिस के बचाने के उस तरीके और वक्त पर पहुंचने की तारीफ हो रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला घर की छत से कुदने की कोशिश कर रही है। वहीं, पुलिस उसे बचाने के लिए किस तरह से रेस्क्यू कर रही है। एक महिला पुलिस सीढ़ियों लगाकर महिला को बचाने की कोशिश कर रही है, तो एक पुलिस वाला चुपके से महिला को पीछे से पकड़कर कुदने से बचा लेता है। उसके बाद सभी कई पुलिसकर्मी महिला को छत पर पकड़ लेते है और उसे सुसाइड करने से रोक लेते है।

ये भी पढ़े : न्यूज़ टुडे विशेष: आज अमर कवि गोपाल दास नीरज की जन्म जयंती, प्रख्यात गीतकार गोपाल दास नीरज जी चलते-फिरते महाकाव्य थे,