पुलिस – नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर , एक जवान घायल 

0
4

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

गढ़चिरौली । छत्तीसगढ़ में अबूझमाड़ वन परिक्षेत्र के निकट फोडेवाड़ा वन क्षेत्र में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस के अनुसार, सी 60 कमांडो बल के जवान एडिशनल एसपी अजयकुमार बंसल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा फोडेवाड़ा वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। 

पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग शुरू की। इस फायरिंग में एक नक्सली मारा गया। नक्सलियों द्वारा पुलिस पर एके 47 और एलएमजी जैसे अत्याधुनिक हथियारों के साथ गोलीबारी की और मृत नक्सली के शव मौके से लेकर भागने में सफल रहे। इस फायरिंग में पुलिस के एक जवान के बैकपैक में गोली लग गई। माओवादियों की केंद्रीय समिति के सदस्य सोनू उर्फ ​​भूपति ने देश के खिलाफ एक योजना बनाने के लिए जंगल में एक शिविर बनाया था, लेकिन पुलिस ने इस शिविर पर हमला कर दिया। शैलेश बलकवडे, एसपी ने श्री बंसल और इस अभियान में भाग लेने वाले पुलिस कमांडो की सराहना की है।