कोरोना वारियर्स पर बरसे डंडे, कटघरे में पुलिस, देखे वीडियो

0
6

भोपाल / मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नीलम पार्क में तीन दिनों से लगभग 500 स्वास्थकर्मी धरने पर बैठे थे, जिनके ऊपर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया और प्रदर्शन स्थल से खदेड़ दिया। दरअसल हेल्थ वर्कर्स अपने जॉब को नियमित करने को लेकर धरने पर बैठे थे। तभी उन पर पुलिस कर्मियों ने जमकर लाठियां भांजी। आरोप है कि प्रदर्शन में शामिल महिलाओं को भी पुलिस ने बेरहमी से पीटा | पुलिस लाठीचार्ज को लेकर कर्मचारियों की मांग है कि सरकार ने इनसे कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी काम कराया, इसलिए उन्हें नियमित किया जाए।

कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार इनके साथ ‘यूज एंड थ्रो’ वाली नीति अपना रही है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के समय सरकार ने पूरे राज्य में करीब 6123 लोगों के साथ 3 महीने का कॉन्ट्रैक्ट कर उन्हें कोरोना वॉरियर्स बनाया था। इन्हें सरकार ने दैनिक वेतनभोगी की तरह वेतन भी दिया। लेकिन, अब सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। इसी वजह से ये दैनिक वेतनभोगी धरना दे रहे हैं और नियमित करने की मांग कर रहे हैं। इन लोगों के मुताबिक सरकार 60 फीसदी लोगों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। 

https://twitter.com/drasmalhi/status/1334563417974132736?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1334563417974132736%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fnews%2Fbhopal-police-brutally-lathicharged-protesting-covid-health-workers-tey-were-demanding-the-regularisation-of-their-jobs%2F