चूहे के बिल में जहरीले नाग, कोबरा, करैत, धामिन और कई किस्म के साँपों का एक साथ रैन बसेरा, बच्चों ने खेल खेल में इस बिल में डाला पानी, फिर बाहर आये 200 से अधिक सांप, मारे दहशत के ग्रामीणों ने मार डाला साँपों को, मौके पर वन विभाग

0
8

गोरखपुर वेब डेस्क / चूहे के बिल में एक साथ कई किस्म के जहरीले नाग सांप पाए गए | इन्हे देखकर ग्रामीण हैरत में पड़ गए | मामला भी कुछ ऐसा ही था | आमतौर पर कई किस्म के नाग सांप एक साथ एक ही बिल में नहीं पाए जाते | चूहे की इस बिल में इतने जहरीले नाग सांप कब इक्क्ठा हुए कोई नहीं जानता | लेकिन उन्हें यहां देखकर ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई | चूहे का यह बिल उस समय सुर्ख़ियों में आय जब लॉकडाउन में समय बिताने मस्ती कर रहे बच्चों ने एक चूहे के बिल में पानी डाल दिया |

दरअसल कंचा खेलते वक्त कांच की गोली इस बिल में चले गई थी | बच्चों को पता था कि यह बिल चूहों का है | लिहाजा मस्ती में बच्चों ने उस बिल में पानी डाल दिया | पानी डालते ही बच्चों के साथ पूरा गांव दहशत में आ गया क्योंकि उस बिल से एक-एक कर 200 से अधिक सांप निकलकर खेतों में रेंगने लगे | उधर खेतों में पानी दे रहे कुछ लोगों ने इस नजारे को देखा तो वो हैरान रह गए |यह मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का है|

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के आराजी बसडीला गांव में इस नजारे को देखते ही मौके पर बड़ी तादाद में स्थानीय ग्रामीण जुटने लगे | उधर 200 से अधिक सांप रेंगते हुए इधर उधर भागने लगे | इससे मचे हड़कंप से ग्रामीणों ने अपने हाथों में लाठियां थाम ली | फिर उन्होंने एक के बाद एक तमाम सांपों को मार डाला | दहशत के बीच ग्रामीणों ने उन्हें खेत के एक हिस्से में दफना दिया |

ग्रामीणों के मुताबिक इस बिल से अधिकतर करैत सांप निकले | इसके अलावा धामिन, गेहुंअन और कोबरा भी बिल से बाहर आये | ग्रामीणों के मुताबिक गांवों में एक साथ इतने अधिक जहरीले सांपों के निकलने की सूचना फॉरेस्ट विभाग को दी गई थी | लेकिन उनकी टीम समय पर नहीं पहुंची | उधर ये नाग सांप बिल से निकलने के बाद गांव की ओर भागने लगे | लिहाजा उन्होंने उन्हें मारना ही मुनासिब समझा | उधर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ढाई से तीन फीट जमीन के नीचे दफनाए गए तमाम सांपो को निकालकर परीक्षण के लिए अपने कब्जे में लिया है |

बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीण राजमंगल के मकान और उससे सटे खेत में यह मंजर देखने को मिला | गांव के प्रधान सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि वहां पर बच्चे खेल रहे थे. वहां पर चूहे का बिल मिला जिसमें उन बच्चों की खेलने वाली गोली चली गई. गोली निकालने के लिए बच्चों ने उस बिल में पानी डाल दिया. जिसके बाद एक-एक कर छोटे बड़े सांप निकलने लगे और गांववालों के घर की ओर तेजी से बढ़ने लगे. डर के मारे गांव वालों ने सांपों को मारकर अपनी सुरक्षा के लिए दफना दिया |

उधर डीएफओ आशुतोष कुमार ने बताया कि गड्ढा खोदकर निकाले गए सांपो को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है | रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी |

ये भी पढ़े : राहत भरी खबर : कोरोना की पहली वैक्सीन ने दिखाया असर, ,रिजल्ट शानदार, डेढ़ माह पहले 8 लोगों को लगाया गया था वैक्सीन का टीका, संक्रमण के बीच सभी 8 व्यक्ति चुस्त-दुरुस्त