मध्यप्रदेश में फिर जहरीली शराब का कहर : मुरैना में दस लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक गंभीर, अस्पतालों में लगने लगा पीड़ितों का तांता, सरकार का रटा- रटाया जवाब – दोषियों को बख्शा नहीं जायगा, जाँच के निर्देश 

0
4

मुरैना / मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। वहीं दो दर्जन से अधिक लोगों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है।इस घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। उधर पीड़ितों की संख्या में बढ़ोत्तरी के आसार है | अस्पतालों में लगातार नये पीड़ित दस्तक दे रहे है | 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीमार लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है । सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अस्पताल में पीड़ित परिवारों के हंगामे के अंदेशे के चलते भारी  पुलिस बल तैनात किया गया है | खबर के मुताबिक, सुमावली थाना इलाके के पहवाली गांव में तीन और बागचीनी इलाके के मानपुर गांव में 10 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। वहीं दो दर्जन से अधिक की हालत गंभीर है |  मुरैना जिला अस्पताल के डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। वहीं, कई की तबीयत खराब है। 

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह सबसे पहले बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन गंभीर हालत में लेकर उसे ग्वालियर जाने लगे, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। व्यक्ति का शव लेकर जब परिजन गांव पहुंचे तो पता चला कि गांव में शराब पीने की वजह से कई और लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। इसके कुछ देर बाद 6 और लोगों की भी मौत हो गई, जिसके बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और बीमार को लोगों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीन और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। देर रात तक अस्पताल में पीड़ित आते रहे |

ये भी पढ़े : कांग्रेस की महिला नेत्री के साथ बलात्कार स्थानीय नेता के खिलाफ FIR दर्ज, जिलाध्यक्ष ने प्रेम जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म, पीड़ित महिला ने पुलिस और समाज को सुनाई आपबीती, कांग्रेस के खदेड़ा गया आरोपी नेता

मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से इसके पूर्व भी बड़ी घटना हुई है | पिछले साल लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से 8 लोगों के मौत हो गई थी। इस मामले में असल गुनाहगार अब तक सामने नहीं आये |