नई दिल्ली / विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सत्ताधारी दल के एक प्रमुख नेता ने विपक्षी नेता को मौत की नींद सुलाने की ठान ली | उसने साजिश रचकर नेताजी को विमान में खूबसूरत एयर हॉस्टेस के हवाले कर दिया | सफर के दौरान नेताजी का एयर हॉस्टेस ने बखूबी ख्याल रखा | उनकी मनपसंद डिश उपलब्ध कराई गई | लेकिन इस लजीज व्यंजन में जहर मिला हुआ था | बड़ी चालाकी से एयर हॉस्टेस ने उन्हें वो व्यंजन खिलाए | कुछ देर में ही नेताजी की हालत इतनी अधिक बिगड़ी की उस विमान की आपात लैंडिंग कराई गई | फौरन नेता प्रतिपक्ष को अस्पताल में भर्ती कराया गया | उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है | उधर विपक्ष के नेता को खाने में जहर दिए जाने की खबर लगते ही रूस में बवाल मच गया है | विपक्ष ने इस घटना के लिए राष्ट्रपति पुतिन पर ऊँगली उठाई है | रूस में विपक्ष के नेता नवलनी के विमान यात्रा के दौरान कथित रूप से जहर देने की घटना से बवाल मचा है |
बताया जाता है कि गंभीर रूप से बीमार नवलनी को साइबेरिया में अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में वेंटिलेटर पर रखा गया है। नवलनी की प्रवक्ता किरा यारमीश ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी नवलनी जब साइबेरिया के शहर तोमस्क से हवाई जहाज से मॉस्को लौट रहे थे तब वह बीमार पड़ गए। यारमीश ने ट्वीट किया, ‘ओमस्क में विमान की आपात लैंडिंग कराई गई, नवलनी को जहर दिया गया है।’ उन्होंने ‘इको मोस्कवी’ रेडियो स्टेशन को बताया कि नवलनी को पसीना आ रहा था और उन्होंने मुझसे बात करने को कहा ताकि वह आवाज पर ध्यान केंद्रित कर सके। इसके बाद वह शौचालय गए जहां वह बेहोश हो गए।
यारमीश ने यह भी अंदेशा जाहिर किया है कि नवलनी को सुबह चाय के साथ दिए गए नाश्ते में विषैला पदार्थ दिया गया होगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘डॉक्टरों का कहना है कि किसी गर्म पदार्थ के साथ जहर दिया गया।’ प्रवक्ता ने बताया कि नवलनी की टीम ने अस्पताल में पुलिस को बुलाया है। रूस की सरकारी संवाद एजेंसी ने अस्पताल के मुख्य डॉक्टर के हवाले से बताया कि विपक्षी राजनीतिज्ञ की हालत गंभीर है।
रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और नवलनी के बीच सीधी टक्कर है | दोनों नेता एक दूसरे को नापसंद करते है | पिछले साल भी प्रशासन ने गिरफ्तार कर नवलनी को जेल से अस्पताल में शिफ्ट किया था | इस दौरान भी उनकी टीम ने उन्हें जहर दिए जाने का शक जाहिर किया था। हालांकि डॉक्टरों ने गंभीर एलर्जी के अटैक का दावा करते हुए उन्हें अगले दिन ही छुट्टी देकर अस्पताल से वापस जेल भेज दिया था। फ़िलहाल विपक्ष के नेता के गंभीर होने के बाद रूस के सभी बड़े शहरों में सेना और पुलिस को अलर्ट पर कर दिया गया है | उधर नेताजी को जहर दिए जाने की शंका में दो एयर हॉस्टेस को कब्जे में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है |