विशाखापट्टनम की फार्मा कंपनी के प्लांट में जहरीली गैस लीक, एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत, 20 की हालत गंभीर, 800 लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

0
18

विशाखापट्टनम वेब डेस्क /  आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज होने से एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई है | घटना गुरुवार सुबह हुई , इसके बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल है | अभी भी हालत नियंत्रण में नहीं है | स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है | 

800 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है | इस गैस लीक से 3 किमी. का इलाका प्रभावित हुआ है | एहतियातन 6 गांवों को खाली करा लिया गया है | जानकारी के अनुसार, विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई | इस कारण वहां मौजूद लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं | उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई है | 

पीएम मोदी ने ट्ववीट कर लिखा, ‘मैंने विशाखापट्टनम की स्थिति के बारे में  MHA और NDMA के अधिकारियों से बात की है जिस पर कड़ी नज़र रखी जा रही है | मैं विशाखापट्टनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूँ  ‘ पीएम नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी से बातचीत की है | उन्होंने सभी मदद और सहायता का आश्वासन दिया | 

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बताया है कि इस घटना पर नजर रखी जा रही है | अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘विशाखापट्टनम में हुई घटना परेशान करने वाली है | NDMA के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की। हम स्थिति पर लगातार और बारीकी से नजर रख रहे हैं | मैं विशाखापट्टनम के लोगों के अच्छे होने की प्रार्थना करता हूं|’

NDRF के DG एस.एन. प्रधान ने कहा कि विशाखापत्तनम की घटना स्टायरिन गैस लीकेज की घटना है जो प्लाटिक का कच्चा माल है। ये फैक्ट्री लॉकडाउन के बाद खुली थी, लगता है रीस्टार्ट होने के क्रम में गैस लीक हुई है। आसपास के गांव प्रभावित हुए हैं। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी लगाई गई हैं और गांवों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है | पुलिस अधिकारी लोगों से घर से बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं और सुरक्षित जगह जाने को कह रहे हैं. साथ ही लोगों से प्रभावित इलाकों में न जाने की अपील भी की जा रही है | 

ये भी पढ़े : ठेके से लौट रहे इस शख्स ने शराब के नशे में दांत से काट- काटकर ले ली सांप की जान, मृत सांप रैट स्नैक प्रजाती का, आरोपी गिरफ्तार