मुश्किल में पड़े शायर मुनव्वर राणा, विभिन्न धाराओं में केस दर्ज, फ्रांस में हुए आतंकी हमले को ठहराया था सही

0
5

लखनऊ / फ्रांस में आतंकी हमले पर विवादित बयान देने और आतंकी घटना का समर्थन करने वाले शायर मुनव्वर राना के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। राणा के खिलाफ ये एफआईआर गंभीर धाराओं के तहत दर्ज की गई है। एफआईआर में सामाजिक वैमनस्य फैलाने, शांति भंग करने के साथ आईटी एक्ट भी शामिल है। एफआईआर में कहा गया है कि ‘फ्रांस की घटना को लेकर मुनव्वर राणा द्वारा एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उनके द्वारा हत्या की घटना को सही मानते हुए विवादित बयान दिया गया जो सोशल मीडिया व विभिन्न इंटरनेट की वेबसाइ्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

मुनव्वर राणा द्वारा दिया गया वक्तव्य विभिन्न समुदायों में वैमनस्यता फैलाने वाला, सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है और इसे लोक शांति भंग होने की पूरी संभावना है। यूपी पुलिस ने मुनव्वर राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 298, 505 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि दो दिन पहले ही मुनव्वर राणा ने फ्रांस में हुए आतंकी हमले को लेकर एक टीवी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा था कि आप विवाद को जन्म देकर लोगों को उकसा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब का कार्टून बना कर उसे कत्ल के लिए मजबूर किया गया, अगर उस छात्र की जगह मैं भी होता तो वही करता जो उस छात्र ने किया। उन्होंने आगे कहा कि मजहब मां-बाप की तरह होता है, अगर कोई आपके मां-बाप का बुरा कार्टून बनाता है या गाली देता है तो उसका कत्ल करना गुनाह नहीं है।

ये भी पढ़े : दो मुस्लिम युवकों ने मंदिर में नमाज़ पढ़ पोस्ट की तस्वीरें, फोटो वायरल हुई तो मचा हल्ला , केस दर्ज, संत समाज में भारी गुस्सा