Site icon News Today Chhattisgarh

पहली बार Flipkart पर मिलेगा Poco X3, इन फोन्स से होगा मुकाबला  

Poco का मिड रेंज स्मार्टफोन Poco X3 आज पहली बार सेल में बिकने जा रहा है | फ्लिपकार्ट पर दोपहर से 12 बजे से सेल शुरू हो गई है | ये फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है | पोको के इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है | आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस |

Poco X3 के स्पेसिफिकेशन फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है | इसमें 67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले आपको मिलेगा | स्क्रीन की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है | इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4X रैम दी है | गेमिंग के लिए इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है | आप इस फोन में डुअल-नैनो सिम इस्तेमाल कर पाएंगे | फोन में 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है | जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है | फोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है |   

 POCO X3 Full Specifications

जनरल रिलीज डेट 08 September, 2020 भारत में लॉन्च Yes फॉर्म फैक्टर Touchscreen बॉडी टाइप Plastic डायमेंशन्स (एमएम) 165.3 x 76.8 x 9.4 mm वजन (ग्राम) 215 g बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)

Poco X3 का कैमरा

पोको X3 में आपको क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिलेगा | फोन में 64-मेगापिक्सल Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर f/1.73 लेंस, 13-मेगापिक्सल 119-डिग्री वाइड-एंगल f/2.2 लेंस, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर f/2.4 लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर f/2.4 लेंस दिया है | सेल्फी के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल सेंसर f/2.2 लेंस दिया है, जो पंच होल डिस्प्ले में फिक्स किया गया है | यानि सेल्फी के लिहाज से ये फोन काफी शानदार है |

ये है कीमत

Poco X3 के 6GB रैम+64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है. वहीं, इसके 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और 8GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है |

इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

पोको X3 के जैसे स्पेसिफिकेशन वाले कई स्मार्टफोन इन दिनों मार्केट में है | ऐसे में कई कंपनियां अपने शानदार फोन से पोको X3 को कॉम्पटीशन दे सकती हैं | पोको X3 को मार्केट में वीवो Y50, ओप्पो K1, सैमसंग गैलेक्सी A21s, सैमसंग गैलेक्सी M40, टेक्नो कैमन 15 प्रो, रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी नोट 9 और नोकिया 5.3 एंड्रॉयड वन जैसे स्मार्टफोन से कॉम्पटीशन मिल सकता है | ये सभी फोन 16 से 17 हजार के बीच में आपको मिल जाएंगे | हालांकि पोको X2 को मिली सफलता के बाद कंपनी अब पोको X3 की सफलता की उम्मीद कर रही है.  

Exit mobile version