PM Visit Kedarnath : बाबा केदार के दरबार में पीएम मोदी का हिमाचली लुक,पहाड़ी कपडे में टोपी और कमरबंद पहने झुकाया शीष

0
25

हरिद्वार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचली टोपी और पहाड़ी कपड़ों में केदारनाथ धाम में नजर आए|मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर है|मोदी ने बाबा केदार के यहाँ दर्शन किए|इस दौरान पीएम के सिर पर हिमाचली टोपी और पहाड़ी पोशाक देखकर भक्त खुश हो गए|पीएम मोदी की पोशाक को गिफ्ट किए जाने की खबर मिलने पर केदारनाथ धाम ट्रस्ट भी गदगद है|पीएम मोदी के साथ केदारनाथ धाम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे|

पीएम मोदी जिस पोशाक में बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे, उसकी काफी चर्चा हो रही है| बताया जाता है कि पीएम मोदी को ये पोशाल हिमाचल प्रदेश में गिफ्ट में दी गई थी|चंबा की महिलाओं ने उन्हें पहाड़ी परिधान गिफ्ट किया था|इसे पहनकर पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे थे|इस दौरान पीएम के सिर पर हिमाचली टोपी देखकर महिलाएँ भी खुश दिखाई दी|

बताया जाता है कि इस पारंपरिक पहाड़ी परिधान का नाम ‘चोल-डोरा’ है|सूत्रों के अनुसार पीएम ने गिफ्ट लेते वक्त महिलाओं से वादा किया था कि जब वह ठंडे स्थान पर जाएंगे तो वह इसे पहनेंगे|आज इस पोशाक पहनकर मोदी ने अपना वादा निभाया|

पीएम ने पहले बाबा केदार का दर्शन किया और उसके बाद आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर पहुंचे|जहां उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य को प्रणाम किया|ये समाधि स्थल केदारनाथ मंदिर के पीछे में स्थित है|इसका निर्माण पिछले साल ही हुआ था|