Saturday, September 21, 2024
HomeNationalएक जनवरी को यूपी समेत छह राज्यों में लाइटहाउस परियोजना की नींव रखेंगे...

एक जनवरी को यूपी समेत छह राज्यों में लाइटहाउस परियोजना की नींव रखेंगे पीएम

नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों में लाइटहाउस परियोजना की नींव रखेंगे। केंद्रीय आवासीय व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक, एक जनवरी को पीएम उत्तर प्रदेश, झारखंड, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में इस परियोजना की नींव रखेंगे। पुरी ने मंगलवार को ट्वीट में कहा, पीएम का सबके लिए घर दृष्टिकोण उस समय एक नई गति पकड़ेगा, जब वे लाइटहाउस परियोजना की नींव का पत्थर एक जनवरी को रखेंगे। जीएचटीसी-भारत पहल के हिस्से के तौर पर बनने वाली लाइटहाउस परियोजना अत्याधुनिक निर्माण प्रौद्योगिकियों की भी शुरुआत करेगा। मंत्री के मुताबिक, इस मौके पर पीएमएवाई (शहरी) और एएसएचए-इंडिया अवॉर्ड्स विजेताओं की भी घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़े : UP के बाद मध्यप्रदेश भी लव जिहाद के खिलाफ कैबिनेट में अध्यादेश पास , मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img