
पीएम मोदी मणिपुर दौरा शनिवार को चर्चा में रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मिजोरम की राजधानी आइजोल का रुख किया। हालांकि खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री मोदी निर्धारित कार्यक्रम स्थल तक नहीं जा सके। इसके बावजूद, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सीधे एयरपोर्ट से ही कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने मिजोरम और मणिपुर के लिए शुरू की गई परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। ये परियोजनाएं न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी, बल्कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में रोज़गार और विकास के नए अवसर भी लेकर आएंगी। एयरपोर्ट से ही आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता को संबोधित किया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यहां के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी ताकि हर राज्य देश की मुख्यधारा से और मजबूती से जुड़ सके।
हालांकि खराब मौसम ने दौरे की रूपरेखा को बदल दिया, लेकिन प्रधानमंत्री की सक्रियता ने यह संदेश दिया कि योजनाओं और जनता से जुड़ाव किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होगा।