
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर के राज्यों के दौरे पर मणिपुर आएंगे। यह दौरा राज्य में जातीय हिंसा के बाद उनकी पहली यात्रा है, और इसे शांति और विकास को बढ़ावा देने के लिए अहम माना जा रहा है। इम्फाल में मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी मणिपुर दौरा राज्य में सामान्य स्थिति और विकास के मार्ग को मजबूत करेगा।
पूर्वोत्तर दौरे के दौरान पीएम मोदी मिजोरम भी जाएंगे, जहां वे बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। मणिपुर यात्रा कुकी और मैतेई समुदायों के बीच मई 2023 में हुई हिंसा के दो साल बाद हो रही है। उस हिंसा में 260 से अधिक लोगों की जान गई और हजारों लोग विस्थापित हुए। इस दौरे को लेकर विपक्ष ने लगातार सवाल उठाए हैं।
इस बीच, कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे का स्वागत किया। गुजरात के जूनागढ़ में उन्होंने कहा कि मणिपुर में पिछले समय से अशांति है और यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री अब वहां जा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यात्रा की तैयारियों पर कटाक्ष करते हुए इसे मणिपुर के लोगों के लिए अपर्याप्त बताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री केवल लगभग तीन घंटे ही मणिपुर में रहेंगे और इतनी जल्दी में यात्रा से क्या हासिल होगा, यह सवाल उठाया।