
वाराणसी। सावन के पावन महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचकर बनौली गांव में एक भव्य जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत “नम: पार्वती पतये हर-हर महादेव” से की और भोजपुरी में जनता से आत्मीय संवाद किया।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त भी जारी की, जिससे 9.70 करोड़ किसानों को ₹20,500 करोड़ की राशि सीधे खातों में मिली। केवल बनारस के 2.21 लाख किसान इस किस्त से लाभान्वित हुए।
ऑपरेशन सिंदूर और महादेव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत की बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प था, जो अब पूरा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के “डेड इकॉनमी” बयान पर पलटवार करते हुए पीएम ने भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने की बात कही।
जल जीवन मिशन के तहत 47 पेयजल योजनाओं और वाराणसी-भदोही फोरलेन मार्ग का शुभारंभ करते हुए उन्होंने पूर्वांचल के विकास को नई दिशा दी। उन्होंने ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत में भागीदारी की अपील की।
युवाओं के लिए प्रतियोगिताएं, रोजगार मेला और हथियार निर्माण योजनाओं का उल्लेख कर उन्होंने यूपी में निवेश और रोजगार के बढ़ते अवसरों की बात की। अंत में, सावन के माहात्म्य पर बोलते हुए पीएम ने बाबा विश्वनाथ, मां गंगा और मार्कंडेय महादेव को श्रद्धापूर्वक प्रणाम किया।