पीएम मोदी की फोटो से छेड़छाड़ , मध्यप्रदेश के सीएम इन वेटिंग  कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर केस दर्ज  

0
10

इंदौर / मध्यप्रदेश की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की नजर  इन दिनों मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है | कमलनाथ को भीतरखाने चुनौती देने वाले जीतू पटवारी अपने विवादित ट्वीट के चलते लगातार मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो में छेड़छाड़ कर ट्वीट पर पोस्ट करने को लेकर विवादों में घिर गए हैं। भाजपा की शिकायत के बाद इस मामले में इंदौर के छत्रीपुरा थाना पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 

दरअसल, जीतू पटवारी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर देश के हालात को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा था। साथ ही उन्होंने ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक फोटो पोस्ट किया था। जीतू पटवारी द्वारा पोस्ट की गई फोटो में पीएम मोदी हाथ में कटोरा लिए हुए दिखाई दे रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने वह फोटो अपने ट्वीट से हटा लिया था, लेकिन इस मामले को लेकर भाजपा आक्रामक हो गई। शनिवार देर शाम भाजपा के इंदौर नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्रा को लिखित में आवेदन और संबंधित फोटो सौंपकर पटवारी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया। 

ये भी पढ़े : खेत में मिले 11 शव, सभी हिन्दू शरणार्थियों की हत्या की आशंका, किसने दिया वारदात को अंजाम ? जाँच में जुटी पुलिस

छत्रीपुरा थाना पुलिस ने शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।