पीएम मोदी की मुहिम रंग लाई, भगोड़े विजय माल्या को ब्रिटिश हाईकोर्ट से  तगड़ा झटका, प्रत्यर्पण रोकने की अर्जी खारिज, अब नहीं जा सकता सुप्रीम कोर्ट , जल्द लाया जायेगा भारत, अब कह रहा है पूरी सौ फीसदी रकम लौटाने को तैयार  

0
7

दिल्ली वेब डेस्क / भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की सुनवाई के दौरान आई एक बड़ी खबर से भारतीयों का चेहरा खिल उठ सकता है | दरअसल प्रत्यर्पण मामले में ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट में आवेदन करने को लेकर माल्या की अपील को ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया है। इसके साथ ही शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उधर नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की सुनवाई आने वाले तीन दिनों के अंदर ख़त्म हो जाएगी | उम्मीद कि जा रही है की वे भी जल्द मुंबई के वर्सोवा जेल पहुंचेगे | 

जानकारों के मुताबिक विजय माल्या के भारत से बचने के सारे रास्ते खत्म हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उसके पास कोई कानूनी रास्ता नहीं बचा है। ऐसे में अब उम्मीद है कि उसको महीने भर के अंदर भारत को सौंपा जा सकता है। दरअसल अब विजय माल्या को 28 दिनों के भीतर भारत भेजा जा सकता है। ब्रिटिश कानून के मुताबिक अब अंतिम मौका वहां के गृहमंत्री के पास गुहार लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है | अदालत के रुख के बाद कम ही उम्मीद है कि ब्रिटेन सरकार से उसे कोई मदद मिलेगी | हालांकि, यह फैसला ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल को करना है।

ब्रिटेन के हाईकोर्ट की तरफ से माल्या को उस समय में झटका लगा है, जब पिछले ही महीने माल्या की प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका को ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। और अब सुप्रीम कोर्ट जाने की याचिका भी ख़ारिज हो गई |हालांकि, पिछले कुछ समय से विजय माल्या बिना किसी शर्त के अपने कर्ज के 100 फीसदी हिस्से को वापस लौटाने की बात करता आरहा है। इसी कड़ी में माल्या ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर कहा, “कोविड-19 राहत पैकेज के लिए सरकार को बधाई।

वे उतना नोट छाप सकते हैं जितना कि वे चाहते हैं, लेकिन क्या मेरे जैसे एक छोटे से योगदानकर्ता के पेशकश की अनदेशी करनी चाहिए, जो राज्य के स्वामित्व वाले बैंक से लिए गए कर्ज को 100% वापस लौटाना चाहता है? कृपया बिना किसी शर्त के मेरे पैसे वापस लें और मामले को बंद करें।” विजय माल्या विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक भी थे | हालाँकि वो अब बंद हो चुकी है। माल्या पर 9,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का आरोप है। ऐसे में अब देखना है कि विजय माल्या को लेकर ब्रिटेन की गृहमंत्री क्या फैसला लेती हैं।

ये भी पढ़े : इस जिले में युवा साइंटिस्ट ने देशी तकनीक की सहायता से महुआ से बनाया सेनेटाइजर, कलेक्टर ने की कार्य की सराहना, स्वास्थ्यकर्मियों एवं जरूरी सेवाओ में लगे लोगों को किया जा रहा है इसका वितरण, देखे वीडियो