
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन, 17 सितंबर 2025, पर उनके जीवन पर आधारित नई बायोपिक फिल्म का ऐलान हुआ। फिल्म का टाइटल ‘मां वंदे’ रखा गया है और साउथ इंडियन अभिनेता उन्नी मुकुंदन इसमें पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे। प्रोडक्शन हाउस सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने पहला पोस्टर जारी किया है और फिल्म को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स पर बनाने का ऐलान किया गया है।
फिल्म ‘मां वंदे’ पीएम मोदी के जीवन की पूरी यात्रा को दर्शाएगी, उनके बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक। खासतौर पर यह फिल्म उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ उनके गहरे रिश्ते पर फोकस करेगी। प्रोड्यूसर वीर रेड्डी एम ने कहा, “पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी की कहानी ‘मां वंदे’ ऐलान करना हमारे लिए गर्व की बात है। हम इसे प्राकृतिक और सच्चे तरीके से पेश करेंगे।” फिल्म में एडवांस्ड वीएफएक्स तकनीक का उपयोग होगा और यह ग्रैंड स्केल प्रोजेक्ट होगा।
उन्नी मुकुंदन मलयालम सिनेमा के स्टार हैं, जिन्होंने हाल ही में ‘मार्को’ फिल्म से नेशनल स्तर पर पहचान बनाई। उन्होंने 2023 में पीएम मोदी से कोच्चि में मुलाकात की थी, जिसे वे अपने जीवन के “45 मिनटों का बेस्ट मोमेंट” बताते हैं। गुजरात में 20 साल रहने वाले उन्नी के लिए यह रोल विशेष महत्व रखता है।
इससे पहले भी पीएम मोदी पर 2019 में ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बायोपिक बनी थी, जिसमें विवेक ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘मां वंदे’ को अब ज्यादा पर्सनल और इमोशनल बताया जा रहा है, जो मोदी जी के परिवारिक मूल्यों, संघर्ष और प्रेरक कहानी को हाइलाइट करेगी। सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐलान के तुरंत बाद फिल्म को साल की सबसे इंस्पायरिंग फिल्म बताया।