
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ₹7,200 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में हजारों की भीड़ ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया, जहां उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने समस्तीपुर-बछवाड़ा लाइन पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग, पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेन मेंटेनेंस डिपो और दरभंगा-नरकटियागंज लाइन के दोहरीकरण समेत ₹4,080 करोड़ की रेल परियोजनाओं की नींव रखी।
पीएम मोदी ने मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई, जिनमें पटना-नई दिल्ली, मोतिहारी-दिल्ली, दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ ट्रेनें शामिल हैं।
सड़क परियोजनाओं में उन्होंने एनएच-319 पर आरा बाईपास और परारिया-मोहनिया चार लेन सड़क का उद्घाटन किया, जिसकी कुल लागत ₹820 करोड़ से अधिक है।
आईटी क्षेत्र में पीएम मोदी ने दरभंगा में नया एसटीपीआई और पटना में अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया।
मत्स्य पालन क्षेत्र को भी मजबूती देते हुए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत कई परियोजनाएं शुरू कीं।
इसके अलावा, 61,500 स्वयं सहायता समूहों को ₹400 करोड़ और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 40,000 लाभार्थियों को ₹160 करोड़ की राशि सौंपी गई।
मंच पर पहुंचने से पहले पीएम मोदी खुली गाड़ी में सवार होकर जनता के बीच से गुजरे, जहां पुष्पवर्षा के बीच ‘मोदी-मोदी’ के नारों ने माहौल को जोश से भर दिया।