14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी , PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी , लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कर सकते है ऐलान 

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह देश को संबोधित करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संबोधन सुबह दस बजे होगा | प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है | पीएम ने बीते दिनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस विषय पर चर्चा की थी, इस दौरान ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए अपनी सहमति दी ​थी।

उधर देश में कोरोना के मामलों की संख्या 9152 तक पहुंच गई है | अब तक 308 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं, जबकि 857 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर पहुंच चुके हैं |