पीएम मोदी आज सर्तकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए सीबीआई की पहल

0
4

नई दिल्ली / पीएम मोदी आज सतर्कता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय ‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’ रखा गया है। तीन दिनों तक चलने वाला यह सम्मेलन सतर्कता जागरूकता सप्ताह के साथ-साथ हो रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस सम्मेलन की गतिविधियों में सतर्कता संबंधी विषयों पर ध्यान दिया जाएगा, जिनमें लोगों को जागरूक करना और नागरिकों की सहभागिता से सार्वजनिक जीवन में अस्मिता तथा सत्यनिष्ठा के भारत के संकल्प में कोई कसर नहीं छोड़नी है।

ये भी पढ़े : फ्लाइट में पति- पत्नी के बीच तकरार, मास्क को लेकर तनातनी, गाली- गलौज के बाद पति के गाल पर पत्नी ने मारा जोरदार थप्पड़, देखें वीडियो