पहलगाम: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जहां बिहार को कई बड़े सौगात दिए वहीं उन्होंने पहलगाम हमले पर दहाड़ा है. पीएम मोदी आज बिहार के मधुबनी पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने बिहार में अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने की बात कही.
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट मौन रखा. इसके बाद पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया और कहा- ’22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस बेरहमी से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है. पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. सरकार भी यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रही है कि वर्तमान में उपचाराधीन परिवार के सदस्य जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.’
सावधान! कहीं कोई और तो नहीं कर रहा आपके Aadhaar Number का गलत इस्तेमाल, जानिए कैसे पता करें…
प्रधानमंत्री ने आगे कहा- ‘ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी. अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.’
इधर, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा- ‘पहलगाम में एक घटना हुई जिससे आप मर्माहत है और आपके साथ पूरा देश मर्माहत है. इसके पहले भी पुलवामा में आतंकी घटना हुई थी पूरा देश आपके साथ था और आज इस आतंकवाद की घटना के बाद भी पूरा देश आपके साथ है और आपकी शक्ति पर इस देश के लोगों को भरोसा है कि आप समय पर उन्हें कड़ा जवाब देंगे.’