
ब्रिटेन में पीएम मोदी का ऐतिहासिक स्वागत, व्यापार समझौते की उम्मीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को ब्रिटेन पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी की ब्रिटेन यात्रा को लेकर भारतीय प्रवासी समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लोग इस दौरे से भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और सांस्कृतिक रिश्तों के और प्रगाढ़ होने की उम्मीद कर रहे हैं।
इस दौरे के दौरान पीएम मोदी की मौजूदगी में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) पर हस्ताक्षर की संभावना जताई जा रही है, जो दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को नई दिशा देगा। इसके अलावा, पीएम मोदी ब्रिटिश राजा किंग चार्ल्स तृतीय और अपने समकक्ष प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से भी मुलाकात करेंगे।
लंदन में रह रही भारतीय मूल की गायत्री लोकहांडे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनका दूसरा मौका है जब वे प्रधानमंत्री से मिल रही हैं। उन्होंने ‘भारत को जानिए’ क्विज़ की विजेता होने का ज़िक्र करते हुए बताया कि उन्हें इस यात्रा से काफी उम्मीदें हैं, खासकर संभावित व्यापार समझौते को लेकर।
वहीं, पीएम मोदी ने भी भारतीय समुदाय से मुलाकात कर उनके स्नेह और देश के प्रति उनके प्रेम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अपनापन और सहयोग प्रेरणादायक है।
रामचंद्र शास्त्री नामक एक प्रवासी भारतीय ने अपने पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने पीएम को “क्रांतिकारी नेता” बताते हुए कहा कि वे न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के कल्याण की बात करते हैं। वेद-पुराणों की गहराई से समझ और सभी के भले की सोच उन्हें खास बनाती है।