
पीएम मोदी उद्घाटन: दिल्ली-एनसीआर एक्सप्रेसवे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी सुविधा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी नोएडा से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तक केवल 20 मिनट में पहुंचने की सुविधा देने वाले दो बड़े सड़क प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। इनमें UER-II (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन शामिल है। इन नए एक्सप्रेसवे से दिल्ली और एनसीआर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम होने की उम्मीद है और एयरपोर्ट तक पहुंच अब और आसान होगी।
नई आउटर रिंग रोड: 76 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर
UER-II को दिल्ली की नई आउटर रिंग रोड कहा जा रहा है। यह अलिपुर से महिपालपुर तक फैला है और इसकी लागत लगभग 7,716 करोड़ रुपये रही। चार से छह लेन वाला यह हाईवे मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका को जोड़ता है। साथ ही यह दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-रोहतक और सोनीपत जैसे अहम मार्गों से भी जुड़ा है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आसान होगी।
द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन
पीएम मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन का भी उद्घाटन करेंगे, जो खेड़की दौला टोल प्लाजा से महिपालपुर स्थित शिव मूर्ति तक फैला है। इसका गुरुग्राम हिस्सा मार्च 2024 में पहले ही चालू किया जा चुका है। दोनों एक्सप्रेसवे एक्सेस-कंट्रोल्ड हैं, जिससे ट्रैफिक बिना रुकावट के चलेगा और दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर दबाव कम होगा।
दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के तहत निर्माण
इन एक्सप्रेसवे को दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के अनुसार बनाया गया है। इसमें 54 किलोमीटर दिल्ली में और 21 किलोमीटर हरियाणा में आता है। आठ लेन, सर्विस रोड, चार मल्टी-लेवल इंटरचेंज और कई अंडरपास बनाए गए हैं। द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग 9,000 करोड़ रुपये की लागत से चार पैकेज में हुआ। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कई अन्य नेता शामिल होंगे।