अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, पहले गए हनुमानगढ़ी, सुरक्षा का जबरदस्त इंतज़ाम, चारों ओर रामधुन और साधू – संतों का जमावड़ा, 11.40 बजे के बाद के अगले 32 सेकेंड बेहद शुभ, इसी घड़ी में होगा शिलान्यास

0
7

अयोध्या वेब डेस्क / प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुँच चुके है | तीन हेलीकॉप्टरों वाला उनका काफिला जब हेलीपेड पर पहुंचा तो पूरी अयोध्या में हलचल मच गई | धोती कुर्ता और गले में दुप्पटा डाले मोदी के हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया | सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार के कई मंत्रियों और अफसरों ने उनका अभिवादन किया | इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला साकेत कालेज से सीधे हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुआ | यहाँ हनुमान जी की पूजा करने के बाद मोदी सीधे रामलला मंदिर के पूजन स्थल का रुख करेंगे |

अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन चंद मिनटों में शुरू हो जायेगा | पूजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे | भूमि पूजन स्थल पर साधु -संतों समेत 170 से अधिक विशिष्ट मेहमान उपस्थित है | खास मुहूर्त में भूमि पूजन शुरू होगा | न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने बताया कि आज सुबह 11.40 बजे के बाद के अगले 32 सेकेंड बेहद शुभ हैं. इसी शुभ घड़ी में भूमिपूजन का कार्य संपन्न किया जाएगा.

स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने न्यूज़ टुडे से विशेष बातचीत में कहा कि ये मंदिर सिर्फ पुनर्निर्माण नहीं बल्कि राष्ट्र के चैतन्य की पुनः प्रतिष्ठापना है. उन्होंने कहा कि हमारे देश पर सदियों से विदेशियों ने आक्रमण किए हैं, उन आक्रमणों के परिमार्जन के बाद उनके जीणोद्धार का काम शुरू कर दिया गया है |

उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को सुबह 11 बजकर 40 मिनट के बाद आने वाले 32 सेकेंड में श्री राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास होगा. उन्होंने बताया कि श्री राम मंदिर के शिलान्यास के लिए उन्हें दो शुभ मुहूर्त दिए गए थे. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे द्वारा दिए गए दो शुभ मुहूर्त का बड़ा सुंदर उपयोग किया है और 29 जुलाई को राफेल का आगमन हुआ | शुभ मुहूर्त के बारे में उन्होंने कहा कि हर शुभ मुहूर्त में 16 भाग होते हैं और इन 16 भागों में 15 भाग अति शुद्ध होते हैं जिसमें ये 32 सेकेंड हैं |