अररिया/बिहार: बिहार में गुरुवार को पहले चरण के मतदान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अररिया के फारबिसगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और 15 साल के लालू यादव के कार्यकाल को “जंगलराज” बताते हुए विकासहीन अवधि की पोल खोली।
पीएम मोदी ने मतदान को बताया बिहार के विकास का अवसर
पीएम मोदी ने सभा में कहा कि आज बिहार के विकास के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हैं और माताएं, बहनें और बेटियां बड़ी संख्या में मतदान कर रही हैं। पीएम ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें।
6 ‘K’ से पहचान
पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज का मतलब है कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, करष्शन और कुशासन। उन्होंने बताया कि इस दौर में बिहार की पीढ़ी का भविष्य राजद के नेताओं ने निगल लिया और माता-पिता के सपनों को कुचल दिया।
15 साल का विकासहीन रिपोर्ट कार्ड
पीएम मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक के जंगलराज में बिहार में कितना विकास हुआ? उनके अनुसार, एक्सप्रेसवे, फ्लाईओवर, पुल, टूरिस्ट सर्किट, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मेडिकल कॉलेज, IIT और IIM—सब शून्य। यह पूरी अवधि बिहार के लिए विकासहीन रही।
छठी मैया के प्रति अपमान पर हमला
पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर आरोप लगाया कि वे देश की आस्था और संस्कृति का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने छठी मैया की पूजा को नाटक बताकर अपमान किया, जबकि माताएं और बहनें इस पूजा में कठोर व्रत करती हैं।
कांग्रेस-RJD के झगड़ों का खुलासा
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस और RJD में आपसी झगड़े लगातार बढ़ रहे हैं। कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को RJD के खिलाफ मोर्चे पर उतारकर जंगलराज की पोल खोली। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे आने के बाद ये दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ और आक्रामक हो जाएंगे।
