पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद की मुलाकात, राष्ट्रपति भवन में हुई चर्चा, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हुई मंत्रणा

0
16

दिल्ली वेब डेस्क / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की है। रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्होंने राष्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय मुद्दों पर राष्ट्रपति को जानकारी दी। पीएम मोदी सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।

बताया जाता है कि दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बैठक हुई। हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई अभी तक इसकी अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है। हालाँकि राष्ट्रपति भवन की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति के बीच कई राष्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

ये भी पढ़े : अब 30 नवंबर तक भरें ITR, कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण की वजह से फिर बढ़ाई गई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख, TDS/TCS स्टेटमेंट्स जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दिया गया

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने दो दिन पहले ही लद्दाख का दौरा किया था। वहां उन्होंने गलवां घाटी में घायल हुए सैनिकों से मुलाकात की थी। सीमा के हालात का जायजा लेने के बाद पीएम ने सैनिकों को संबोधित भी किया था। इस दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी ने विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री के अलावा सेना स्टाफ के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी |